सोनिया के बाद प्रियंका गांधी भी हुई कोरोना पॉजिटिव
सोनिया के बाद प्रियंका गांधी भी हुई कोरोना पॉजिटिव
कांग्रेस की महासचिव प्रिंयका गांधी भी कोरोना संक्रमित हो गयी है. उन्होंने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. इसके पहले गुरुवार को कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष और प्रियंका की माँ सोनिया गांधी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने हल्के लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया. जिसमें मैं संक्रमित पायी गयी. कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी आवश्यक सावधानी बरतें.
सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने से कांग्रेस के नेताओं की चिंता बढ़ गई है. सोनिया और प्रियंका ने सभी लोगों से अपील की है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके सम्पर्क में आए हैं वे अपनी जांच करा ले. .सुरजेवाला ने बताया कि बुधवार शाम से ही सोनिया गांधी को हल्का बुखार आया हुआ था. इसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट करवाय़ा जिसमें वो पॉजिटिव पायी गयी. जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रही हैं.