ऑस्कर के लिए गुजरती फिल्म नॉमिनेट ,फिल्म 'छेलो शो को किया गया।
ऑस्कर के लिए गुजरती फिल्म नॉमिनेट ,फिल्म 'छेलो शो को किया गया।
बॉलीवुड की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं. वहीं, गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, कश्मीर फाइल्स, जैसी कुछ फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया. लेकिन, दिलचस्प यह है कि इनमें से किसी भी फिल्म को ऑस्कर 2023 में जगह नहीं मिली है. इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर 2023 में एक गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ ने अपनी जगह बनाई है. “छेल्लो शो” को भारत की ओर से आधिकारिक रूप से 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए भेजा जाएगा. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. फिल्म का अंग्रेजी शीर्षक “लास्ट फिल्म शो” है.
14 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एफएफआई के महासचिव सुपर्ण सेन ने बताया, “ ‘छेल्लो शो’ को भारत की ओर से आधिकारिक रूप से ऑस्कर पुरस्कार 2023 के लिए भेजा जाएगा.” ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की कैटेगरी में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए चुनी गई इस फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं और इसका निर्माण रॉय कपूर फिल्म, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स, मॉनसून फिल्म्स,
छेलो शो एलएलपी और मार्क ड्वेल ने किया है. फिल्म में भाविन रबरी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीना, दीपेन रावल और परेश मेहता ने अभिनय किया है. पिछले साल जून में ‘ट्रिबेका फिल्म महोत्सव’ में उद्घाटन फिल्म के रूप में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. 2019 में रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'गली बॉय' को ऑस्कर के लिए भारत की ओर से नॉमिनेट किया गया था. रणवीर की इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में इस सम्मानित अवार्ड के लिए भेजा गया था.
और भी कई फिल्मे ऑस्कर के लिए 2021 में तमिल भाषा की बेहतरीन फिल्म 'पेबल्स' को ऑस्कर के लिए भेजा गया था. 2020 में मलयालम भाषा की फिल्म जल्लीकट्टू, 2018 में असमिया भाषा की फिल्म विलेज रॉकस्टार, 2016 में विसरणाई, 2015 में फिल्म कोर्ट, जो कि हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई थी, भारत की ओर से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई. साल 2014 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म लायर्स डाइस और 2013 में फिल्म द गुड रोड को ऑस्कर्स के लिए भारत की ओर भेजा गया था.
उर्वशी गुप्ता