New Pamban Bridge : हाई टेक ब्रिज का PM Modi ने किया उद्घाटन, फिर बोले- वो रोते रहते हैं...!

New Pamban Bridge : हाई टेक ब्रिज का PM Modi ने किया उद्घाटन, फिर बोले- वो रोते रहते हैं...!

New Pamban Bridge : हाई टेक ब्रिज का PM Modi ने किया उद्घाटन, फिर बोले- वो रोते रहते हैं...!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रामेश्वरम में 8300 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को  संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'आज रामनवमी का पर्व है. भगवान राम की प्रेरणा ही राष्ट्र निर्माण  का आधार है.' पीएम ने कहा, 'रविवार को अयोध्या में सूर्य की किरणों ने रामलला का भव्य तिलक किया.रामेश्वरम की इस पवित्र धरती से मैं समस्त देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देता हूं,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ' मुझे खुशी है कि 8300 करोड़ के प्रोजक्ट का शुभारंभ किया गया है. यह भारतरत्न डॉ कलाम की धरती है. यहां जो पंबन ब्रिज है, वह 21वीं सदी में इंजीनियरिंग का यह बेहतरीन उदाहरण माना जा रहा है.

पंबन ब्रिज यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास करेगा. यह ब्रिज तकनीक और विरासत का समागम माना गया है.पीएम मोदी ने कहा, 'यह भारत का पहला वर्टिकल सी ब्रिज होगा. इसमें पहले से अधिक स्पीड से ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस ब्रिज की काफी समय से डिमांड हो रही थी. यह संभव आपके आर्शिवाद से हो सका. इस तरह से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सहायक सिद्ध होने वाला है. नई ट्रेन सेवाओं से रामेश्वरम से चेन्नई और देश के अन्य भागों में टूरिज्म और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, बीते 10 वर्षों में भारत की इकनॉमी ग्रोथ दोगुनी हो चुकी है. रेल रोड एयरपोर्ट गैस पाइपलाइन का बजट छह गुना के आसपास पहुंच चुका है. देश में तेजी से मेगा प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे चेनाब ब्रिज तैयार किया गया है. उत्तर में बोगी ब्रिज और मुंबई में अटल सेतु का निर्माण कार्य हुआ है. इस दौरान डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी बनाया गया है. नमो भारत अमृत भारत देश को आधुनिक बना रही है. बुलेट ट्रेन पर तेजी से काम हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा,'जब भारत का हर रीजन आपस में जुड़ा होता है, तब डेवलप नेशन बनता है. इससे पूरे देश का पोटेंशियल सामने आ चुका है. विकसित भारत के सफर में तमिलनाडु का अहम रोल रहा है. तमिलनाडु की जितनी ग्रोथ होगी, देश की ग्रोथ उतनी ज्यादा होने वाली है. बीती सरकारों से तीन गुना अधिक पैसे मोदी सरकार ने दिया है. ऐसे में ग्रोथ में काफी सहायता मिल सकेगी.प्रधानमंत्री ने कहा, 'तमिलनाडु का इंफ्रास्ट्रक्चर भारत सरकार के लिए प्रमुखता है. उन्होंने बताया कि रेलवे बजट 7 गुना बढ़ा है. इसके बाद भी कुछ लोगों को बिना कारण रोते रहने की आदत बन गई है. 2014 से पहले रेलवे के लिए 900 करोड़ ​फंड मिलता था. इस सरकार ने 6000 करोड़ ज्यादा दिया. सरकार 77 रेलवे सेशन को  मॉडल स्टेशन बना रहा ह. इसमें रामेश्वरम का स्टेशन भी शामिल है.