गया में महिला पुलिस कर्मियों के छोटे-छोटे बच्चों के लिए खुला पालना घर, एक्सपर्ट महिला कर्मियों द्वारा किया जाएगा देखभाल
गया में महिला पुलिस कर्मियों के छोटे-छोटे बच्चों के लिए खुला पालना घर, एक्सपर्ट महिला कर्मियों द्वारा किया जाएगा देखभाल
पुलिस वेलफेयर के तहत एसएसपी आशीष भारती द्वारा पुलिस केंद्र गया में पालना घर का उद्घाटन किया गया, पालना घर में महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों के देखने एक्सपर्ट महिला कार्यों द्वारा की जाएगी यह सुविधा महिला सिपाहियों और महिला अधिकारियों की बड़ी संख्या को देखते हुए की गई है,ताकि महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों को पालना घर के सुरक्षित माहौल में रखकर निश्चित होकर ड्यूटी कर सके, गया एसएसपी और डीडीसी ने बच्चे को गोद मे उठा कर खेलाया।एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले में दो स्थानों पर पालना घर बनाया जा रहा है एक तो कलेक्ट्रेट ऑफिस और दूसरा पुलिस लाइन में बनाया गया है,
यह बिहार सरकार के आदेश पर किया जा रहा है सभी जिले में यह सुविधा दी जा रही है ताकि महिला अफसर और सिपाही ड्यूटी के दौरान बेफिक्र होकर अपने बच्चों को पालना घर में छोड़कर ड्यूटी कर सके उन्होंने बताया कि यहां 3 साल से कम उम्र के बच्चों के विशेष रूप से देखभाल की गई है, पालना घर में बच्चे के लिए न केवल खिलौने की सामग्री है बल्कि उनकी फीडिंग की भी व्यवस्थाएं की गई है।