ग्रीन टाइगर्स ने येलो लायंस को 73 रन से हराया
पटना। राजधानी पटना के उर्जा स्टेडियम में सोमवार से शुरू हुए स्ट्रेट ड्राइव पीवीएल वेटरंस चैलेंजर्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मुकाबले ग्रीन टाइगर्स ने जीता. टाइगर्स की टीम ने येलो लायंस को 73 रनों से हराया. मैन आफ द मैच कवलजीत खन्ना को दिया गया. हालांकि लीग के शेष दो मैच तेज बारिश की वजह से नहीं हो सका.
मीडिया संयोजक रूपक कुमार ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 128 रन बनाए. जवाब में येलो लायंस की पूरी टीम 16.3 ओवर में महज 55 रन पर आउट हो गई. इससे पहले लीग का उद्घाटन स्टेट ड्राइव के मैनेजिंग डायरेक्टर देवजीत तालपात्रा, उत्तम तालपात्रा और प्रेमनाथ खन्ना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर कई पूर्व रणजी खिलाड़ियों संग वरीय खिलाड़ी भी मौजूद रहे. तथा प्रतियोगिता के कॉर्डीनेटर पूर्व रणजी खिलाड़ी निखिलेश रंजन प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मोहन कुमार सिन्हा ने बताया कि बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला शेष बचे दिनों में खेला जाएगा.
संक्षिप्त स्कोर:
ग्रीन टाइगर्स: 20 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन, कमलजीत खन्ना 23, राजेश कुमार 22, राजेश गुप्ता 22, एसएन लाल 22, अतिरिक्त 24,विकेट— 1/21, सरफराज 1/23, पवन 1/27
येलो लायंस: 16.3 ओवर में 55 रन पर आलआउट, अली राशि 11, सुदैय 7, विकेट— ओमप्रकाश 2/4, अखिलेश 1/20, शाहीन अख्तर 5/1, संजीव 1/6