झारखंड कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर लोगों को भ्रमित करने का लगाया आरोप
झारखंड कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है साथ ही यह भी कहा है कि बीजेपी नेताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बीमारी है लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि क्या बोलना चाहिए।कांग्रेश के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा और डॉक्टर एम तोसीफ ने बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और विधायक रणधीर सिंह द्वारा सिमडेगा की घटना पर सीबीआई और सीआईडी जांच की मांग को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि पहले बीजेपी नेता ये तय करें कि जांच किस से करानी है, सीबीआई से या सीआईडी से, क्योंकि इस पर वो स्वयं ही एकमत नहीं हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार इतनी ही अच्छी होती तो उनके मुखिया चुनाव नहीं हारते। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बिना जानकारी के गठबंधन सरकार पर आरोप लगा रहे हैं