नित्यानंद राय ने IWJU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पत्रकारों को किया सम्बोधित
नित्यानंद राय ने IWJU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पत्रकारों को किया सम्बोधित
पटना में आयोजित इंडियन वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन देशभर से आए पत्रकार साथियों को संबोधित किया। वही इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पत्रकारों से अनौपचारिक संवाद किया, उनके बातों का जवाब भी दिया और मांगों पर सार्थक विचार करने का भी भरोसा दिया।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है कि भारतीय पत्रकार संघ की "राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक" पटना में हो रही है।
वही इस बैठक की मेजबानी कर रहे बिहार पत्रकार संघ के पदाधिकारियों को भी उन्होंने शुभकामनाएं दी। नित्यानंद राय के संवाद के दौरान कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। मीडिया न केवल सूचना, जागरूकता फैलाने के साथ-साथ आम लोगों की आवाज उठाने में बल्कि शासन व्यवस्था और विकास मॉडल को अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है। आगे उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से पटना पहुँचे सभी पत्रकार बंधुओं के साथ-साथ बिहार के सभी पत्रकारों की खुशी महसूस कर सकता हूं, कि यह अवसर उन्हें बौद्धिक चर्चा और बातचीत के लिए एक साझा मंच प्रदान कर रहा है.