तेज़ प्रताप का बड़ा बयान कहा कहा हमसे बड़ा बाबा कोई नहीं
तेज़ प्रताप का बड़ा बयान कहा कहा हमसे बड़ा बाबा कोई नहीं
national mission for clean ganga के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन राजधानी पटना में किया गया, जिसमे बतौर मुख्या अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज़ प्रताप यादव ने शिरकत की और मंच पर जाकर लोगो को सम्बोधित किया,
मंत्री तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की महागठबंधन की नींव 2024 और 2025 चुनाव के लिए रखा गया है, और आने वाले चुनाव में भाजपा का सुपरा साफ़ हो जायेगा, तेज़ प्रताप यादव ने कहा की मेरी भावष्यवानी है की 2024 और 2025 में भाजप पूरी तरह से साफ़ हो जाएगी, वही आगे पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा की मैंने भविष्वाणी कर दी है, हमसे बड़ा बाबा कोई नहीं है.