पटना के गांधी मैदान में तीन दिनों के लिए आम लोगों का प्रवेश हुआ बंद, जानिए क्यों नहीं मिलेगी एंट्री
पटना के गांधी मैदान में तीन दिनों के लिए आम लोगों का प्रवेश हुआ बंद, जानिए क्यों नहीं मिलेगी एंट्री
राजधानी पटना के गांधी मैदान के अंदर शुक्रवार से रविवार यानी 08 जुलाई से 10 जुलाई तक आम जनता के प्रवेश पर रोक रहेगी। दरअसल तीन दिनों के लिए गांधी मैदान में आम जनता के प्रवेश पर रोक का कारण बकरीद है. इस वर्ष 10 जुलाई को बकरीद पूरे देश में मनाई जाएगी. इस दिन पटना में बड़े स्तर पर नमाज अदा करने वालों की भीड़ जुटती है. बकरीद पर गांधी मैदान में हजारों लोग नमाज के लिए जुटेंगे। जिला प्रशासन ने इसी कारण सुरक्षा वजहों से 8 से 10 जुलाई के बीच गाँधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
पटना में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 282 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। हालांकि बकरीद की नमाज पूरी होने के बाद गांधी मैदान को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। गांधी मैदान में बकरीद पर सामूहिक नमाज को लेकर जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि पैदल आने वाले नमाजियों को किसी भी गेट से एंट्री मिल जाएगी। गाड़ी से आने वाले नमाजियों का प्रवेश सिर्फ 5, 7 और 10 नंबर गेट से होगा। गेट नंबर 5 और 7 के बीच बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की पार्किंग की जाएगी। बकरीद पर किसी प्रकार का हादसा न हो और सुरक्षा कारणों से शुक्रवार दोपहर एक बजे से गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह प्रतिबंध 10 जुलाई की सुबह तब तक रहेगी जब तक कि नमाज नहीं हो जाती है.