नौबतपुर में सरेआम ऑटो चालक की गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या
नौबतपुर में सरेआम ऑटो चालक की गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या
राजधानी पटना में अपराधियों द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, इसके बावजूद पटना पुलिस इन घटनाओं को रोकने में बेबस नजर आ रही है। खबर है की बेखौफ अपराधियों ने पटना के नौबतपुर में सरेआम ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है, वही घटना बाद अपराधी हथियार चमकाते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक की पहचान मलाहीखंदा निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। बता दे की वारदात नौबतपुर के मलाहीखंदा गांव की है।
बताया जाता है कि मृतक गुड्डू कुमार ऑटो चालक सोमवार की रात अपने ऑटो में ही सोए हुए थे । इसी दौरान अपराधियों ने ऑटो में ही उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया। बताया जाता है कि गुड्डू शादीशुदा था, इसके बावजूद वो अपने ऑटो में ही सोता था। वारदात की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर पहुंची नौबतपुर थाने के पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी गयी है ,और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, हत्या के बाद मृतक के घर में चित्कार मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही, नौबतपुर थानेदार सम्राट दीपक ने कहा कि मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है।