मुंगेर में दिखा एक अनोखा कांवरिया, सीने पर लालू और तेजश्वी की तस्वीर लगा कर बाबा से मन्नत मांगने जा रहे
मुंगेर में दिखा एक अनोखा कांवरिया, सीने पर लालू और तेजश्वी की तस्वीर लगा कर बाबा से मन्नत मांगने जा रहे
मुंगेर ज़िले के कच्ची कांवरिया पथ पर उस समय लोग आश्चर्यचकित रह गए जब गेरुआ वस्त्र धारण कर बाबा धाम जा रहे कांवरियों के बीच, एक हरे रंग का वस्त्र पहने और सीने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की फोटो लगाए और सर पर राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन को धारण किए डाक बम बन, बाबा धाम जाता एक अनोखा कांवरिया दिखा, जिसे हर कोई बड़े गौर से देख रहा था।
जब जानकारी ली गई तो पता चला की सक्स का नाम सुबोध कुमार है, और उसके अन्य साथी मसौढ़ी जिला से आए है, वही उन्होंने अपना ये वेशभूषा इसलिए धारण किया है, क्यूंकि वे चाहते है की तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने इसी कमाना को लेकर वे इस तरह के वस्त्र धारण कर राजद के हरे रंग में और माथे पर लालटेन धारण कर सीने पर लालू यादव और तेजस्वी यादव का फोटो लगा डाक बम बन बाबाधाम जा रहे है।