30 नवंबर के बाद गरीबों को मुफ्त राशन मिलना मुश्किल, जानें- क्या है सरकार का प्लान

30 नवंबर के बाद गरीबों को मुफ्त राशन मिलना मुश्किल, जानें- क्या है सरकार का प्लान

 कोरोना संकट से जूझ रहे गरीबों को नवंबर तक मिलने वाले मुफ्त राशन की योजना के आगे बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है। यानी मुफ्त राशन की यह योजना 30 नवंबर के बाद नहीं चलेगी। खाद्य मंत्रालय के पास फिलहाल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के विस्तार का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। इसलिए मुफ्त राशन देने की योजना को आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।सरकारी गोदामों में पर्याप्त अनाज है, जिसके लिए खुले बाजार की बिक्री योजना (ओएमएसएस) भी इस साल बहुत अच्छी चल रही है। व्यापारिक प्रतिष्ठान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में अनाज की पर्याप्त मांग है। पांडेय शुक्रवार को यहां खाद्य तेलों के मूल्य में आई गिरावट को लेकर एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में पीएमजीकेएवाई के बारे में यह जानकारी दी। बड़े उपभोक्ताओं को सरकारी गोदामों से खुली बिक्री योजना के तहत अनाज प्राप्त होता है। इससे घरेलू बाजार में महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलती है।