पटना जंक्शन पर दिखा Yaas तूफान का असर |
कोरोना संक्रमण का रफ्तार बिहार में लगातार गिरावट देखा जा रहा था इसी बीच yaas तूफान की आहट ने लोगो की परेशानियां बढ़ा दी है ,,,yaas चक्रवातीय तूफान को लेकर जहां एक ओर कई राज्यो से विमानों के परिचालन पर एहतियातन रोक लगाई गई है वही भारतीय रेल ने भी लगभग दर्जन भर ट्रेनों को परिचालन रद्द कर दिया है जिसमें पूरी जयनगर स्पेशल ट्रेन संख्या 08419,,,,नई दिल्ली भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन जैसी कई ट्रेनों के परिचालन को फिलहाल yaas तूफान को देखते हुए रद्द किया है दरसल yaas की आहट सुनते ही बिहार ट्रेनों से आने वालों की लंबी कतार देखी जा सकती है हालांकि कोरोना कमा है थमा नही है जिसको लेकर पटना जंक्शन पर आने वाले यात्रियों की कोरोना संक्रमण जांच कर ही उन्हें घरों की ओर रवाना किया जा रहा है |