IPL 2025 में धमाल मचाते नजर आएंगे T20 को अलविदा कह चुके ये 4 भारतीय
IPL 2025 में धमाल मचाते नजर आएंगे T20 को अलविदा कह चुके ये 4 भारतीय
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की चर्चाएं शुरू हो गई है. आईपीएल 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का भी आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपनी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपना होगा. इसके बाद ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की टीमें बदल सकती हैं और उन पर पैसों की बरसात भी हो सकती है. IPL 2025 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके चार भारतीय खिलाड़ी भी धमाल मचाते नजर आ सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनना के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया. कोहली ने आईपीएल में अबतक 252 मैचों में 131.97 की स्ट्राइक रेट से 8004 रन बना चुके हैं.
वे आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं. टी20 संन्यास के बाद कोहली पहली बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जितवाने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. रोहित ने आईपीएल में 257 मैचों में 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं. वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. संन्यास के बाद वे पहली बार आईपीएल खेलने उतरेंगे.टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. जडेजा ने आईपीएल में 240 मैचों में 129.72 की स्ट्राकइ रेट से 2959 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 160 विकेट भी चटकाए हैं. संन्यास के बाद वे आईपीएल खेलने को तैयार हैं. ऐसी उम्मीद है कि CSK उन्हें रिटेन करेगी, वही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से वे सिर्फ आईपीएल खेलते हैं. धोनी ने आईपीएल में 264 मैचों में 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं. वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं. अब देखना है कि धोनी आईपीएल 2025 में खेलते हैं की नहीं. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि माही एक बार फिर यलो जर्सी में नजर आएंगे.