आसिफ अली जरदारी बोले- इमरान को सत्ता में लाने वाले भी अब पछता रहे हैं; मरियम नवाज बेटी जैसी, उनसे शिकायत नहीं
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने ताकतवर फौज पर तंज किया है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में जरदारी ने कहा- इमरान खान को सत्ता में लाने वाले अब बहुत पछता रहे हैं। उन्हें यह अहसास हो चुका है कि एक बेहद गलत और कमजोर आदमी को उन्होंने कुर्सी पर बिठा दिया है। मरियम नवाज के बारे में पूछे गए एक सवाल पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के इस सबसे सीनियर लीडर ने कहा- वो मेरे लिए बेटी जैसी हैं, उनसे किसी तरह की शिकायत नहीं है।
कोर्ट में पेश हुए जरदारी
अकाउंटबिलिटी कोर्ट में पेश होने के बाद जरदारी मीडिया से मुखातिब हुए। कई सवालों के जवाब दिए। पहली बार फौज पर तंज किया, लेकिन ऐसा करते वक्त आर्मी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। कहा- इमरान खान क्या कर रहे हैं, ये सबको मालूम है। मुल्क और अवाम की क्या हालत कर दी गई है, ये भी सबको पता है। सच्चाई ये है कि इमरान खान को सत्ता में लाने वाले भी अब समझ चुके हैं कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती कर दी। उन्हें भी अब अपने किए पर बहुत अफसोस हो रहा है।
टर्म पूरा नहीं कर पाएंगे इमरान
एक सवाल पर जरदारी ने कहा- मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इमरान खान की सरकार कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। अब ये सिर्फ वक्त की बात है कि वो कितने और दिन कुर्सी पर रहते हैं। पूर्व चीफ जस्टिस साकिब निसार ने पिछले दिनों दावा किया था कि उन पर नवाज और मरियम को जेल में रखने का दबाव था। इस बारे में पूछे गए सवाल पर जरदारी ने कहा- पाकिस्तान में ये नई बात नहीं है। पहले भी ऐसे कई टेप और खुलासे हो चुके हैं। ज्यूडिशियरी पर सवाल बहुत पहले से उठ रहे हैं।