शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत 20 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से लटक मिला
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत 20 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से लटक मिला
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत मलिक गांव के मारैया बगीचा में 20 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से लटक हुआ बरामद किया गया है। शव की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद बरबीघा की थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, वही परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिए जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 20 वर्षीय युवक रात्रि में घर से ईंट भट्टे पर काम करने के लिए कहकर निकला था। पूरी रात घर नही लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि एक युवक का शव लटका हुआ पाया गया। जिसके बाद परिजनों को इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।