Prashant Kishor: 'समाज में यह भ्र/म फैला दिया गया है कि...' प्रशांत किशोर ने मंच से लोगों को दे दिया बड़ा संदेश

Prashant Kishor: 'समाज में यह भ्र/म फैला दिया गया है कि...' प्रशांत किशोर ने मंच से लोगों को दे दिया बड़ा संदेश

Prashant Kishor: 'समाज में यह भ्र/म फैला दिया गया है कि...' प्रशांत किशोर ने मंच से लोगों को दे दिया बड़ा संदेश

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि नेताओं ने समाज में यह भ्रम फैला दिया है कि राजनीति में जाति और धनबल की जरूरत होती है। ऐसा कदापि नहीं है। वे शनिवार को पटना के ज्ञान भवन में प्रबुद्ध समाज के लोगों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। वही प्रशांत किशोर ने कहा कि आज समाज का एक बड़ा वर्ग जो शिक्षित हैं, और जिनका चरित्र भी अच्छा है, पर वह राजनीति से दूरी बनाए रखते हैं। इसकी वजह है उनके अंदर फैलाया गया भ्रम। यही वजह है कि जो सक्षम हैं, और जिनकी सोच समाज में कुछ अच्छा करने की है, वे इसी भ्रम की वजह से राजनीति से दूरी बनाकर रहना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि इसी वजह से जन सुराज विचार मंच की कल्पना की गई है।

जो लोग राजनीति में समाज सेवा के उद्देश्य से आना चाहते हैं, उनसे उम्मीद है कि वे जन सुराज का संदेश पहुंचाने में अपने को आगे लाएंगे।उन्होंने कहा इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में जन सुराज विचार मंच के सभी जिला संवाद सारथी और प्रखंड संवाद सारथी उपस्थित थे। इस दौरान जन सुराज के मीडिया प्रभारी संजय कुमार व अन्य भी उपस्थित रहे।यही नहीं, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने यहाँ तक कह दिया कि सत्ता में अगर वह आए तो एक घंटे के भीतर शराबबंदी कानून को खत्म कर देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जन सुराज की स्थापना क्यों की गई है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जो लोग राजनीति में समाज सेवा के उद्देश्य से आना चाहते हैं, उनसे उम्मीद है कि वे जन सुराज का संदेश पहुंचाने में अपने को आगे लाएंगे।