बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो अभिनंदन वर्धमान का हुआ प्रमोशन, ग्रुप कैप्टन बनाए गए
भारतीय वायुसेना (IAF) के दिग्गज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया है। वह साल 2019 फरवरी में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तानी वायुसेना के बीच हुए डाग फाइट में शामिल थे। इस दौरान एफ -16 लड़ाकू विमान को गिराने के लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि वायुसेना के इस अधिकारी को आइएएफ द्वारा ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नति के लिए मंजूरी दे दी गई है। ग्रुप कैप्टन का पद भारतीय सेना में एक कर्नल के बराबर होता है।गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में भारतीय सेना के काफीले पर हमला हो गया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद 26 फरवरी 2019 को भारत वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था। दोनोंं देशों में तनाव बढ़ गया था। युद्ध जैसे माहौल हो गए थे।