भागलपुर मेरा घर है और चिराग तले अंधेरा नहीं रहेगा : शाहनवाज हुसैन
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और भागलपुर के पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां एनडीए के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। शाहनवाज हुसैन ने जिले में उद्योग लगाए जाने को लेकर उद्योग विभाग के अधिकारियों, खादी ग्राम उद्योग विभाग के अधिकारियों और कई विभागों के अधिकारियों से बातचीत की और इसे लेकर संभावना तलाशने करने के दिशानिर्देश भी दिये।
शाहनवाज हुसैन ने जल्द ही भागलपुर को कई सौगातें देने की बात करते हुए कहा कि जल्द ही भागलपुर में दो खादी मॉल ,नाथनगर में बुनकर भवन और जिले में कई इथेनॉल की फैक्ट्री लगाई जायेगी। आगे उन्होनें यह भी कहा कि भागलपुर उनका घर है और चिराग तले अंधेरा नहीं रहेगा। इस दौरान भागलपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर, संतोष कुमार, पवन चौधरी, आलोक बंटू, इंदु भूषण झा सहित बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।