एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, सनोज को दीपावली पर घटना का मिला था टारगेट, धनतेरस पर आना था संदेश

एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, सनोज को दीपावली पर घटना का मिला था टारगेट, धनतेरस पर आना था संदेश

जिले में एटीएस के हत्थे चढ़े सनोज को दीपावली पर आतंकी घटना करने का टारगेट मिला था। घटना कहां करनी है, इसका संदेश धनतेरस पर उसे मिलना था। यह बात उसने एटीएस और खुफिया की पूछताछ में स्वीकारी है। हालांकि, इससे पहले ही उसके पकड़े जाने से बड़ी घटना बच गई।एटीएस ने सदर कोतवाली क्षेत्र से चार युवकों को पकड़ा था। इनमें से तीन को छोड़ दिया था। मौहारी बाग मुहल्ला निवासी सनोज के पास से प्रतिबंधित बोर की पिस्टल, दो पासपोर्ट, आधार कार्ड व पैनकार्ड बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर एटीएस ने पांच दिन की कस्टडी रिमांड ली थी। रिमांड के दौरान उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को एटीएस व खुफिया के अलावा पुलिस ने भी उससे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, सनोज ने बताया कि वह दीपावली पर बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने वाला था। हालांकि, उसे करना क्या था, इसकी जानकारी नहीं मिली थी। बताया कि धनतेरस के दिन उसको घटना को लेकर संदेश देने की बात कही गई थी।