927 अंकों की उछाल के साथ खुला, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी शेयर बाजार में बंपर उछाल...
927 अंकों की उछाल के साथ खुला, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी शेयर बाजार में बंपर उछाल
घरेलू शेयर बाजार में आज बहार लौट आई है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार बंपर उछाल के साथ खुला.अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी का असर आज बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 927 अंकों की उछाल के साथ 58162 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17322 पर खुला.
शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस में करीब 5 फीसद की उछाल है. सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स हरे निशान पर खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1045 अंकों की उड़ान के साथ 58280 के स्तर पर था तो निफ्टी 308 अंकों की उछाल के साथ 17322 के स्तर नपर. निफ्टी 50 में भी कोई स्टॉक लाल निशान पर नहीं था.
छह दिन से लगातार गिरावट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस 827 अंक यानी 2.83 पर्सेंट के भारी उछाल के साथ 30038 के स्तर पर बंद हुआ.
अमेरिकी शेयर बाजार का एक अन्य सूचकांक नैस्डैक कंपोजिट भी 2.23 पर्सेंट या 232 अंकों की उछाल के साथ 10649 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी में तगड़ी खरीदारी के चलते 2.60 पर्सेंट की तेजी रही. वहीं, अधिकतर यूरोपीय मार्केट भी तेजी का रुख रहा. डाक्स में 1.51 फीसद की उछाल रही तो CAC 40 में 1.04 फीसद की.
उर्वशी गुप्ता