मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया
पटना के आस पास के क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. बताते चलें कि गंगा और पुनपुन नदी के उफान पर होने के कारण पटना जिला के कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसको लेकर पटना जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी बीच मुख्यमंत्री ने भी बुधवार को पटना शहर की स्थिति का जायजा लिया.नीतीश कुमार सड़क मार्ग से निरीक्षण के लिए निकले थे. वे सबसे पहले पटना मुख्य नहर का दीघा लॉक का निरीक्षण किया. इसके बाद कुर्जी गोसाईं टोला के समीप भी उन्होंने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. फिर एलसीटी घाट पर बने पटना शहर सुरक्षा दीवार का निरीक्षण किया. इसके बाद गांधी घाट पर गंगा नदी में आई बाढ़ का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए