जमुई में नवनिर्वाचित महिला जिला पार्षद के घर पर दर्जनभर बदमाशों ने किया हमला, दी जान मारने की धमकी

जमुई में नवनिर्वाचित महिला जिला पार्षद के घर पर दर्जनभर बदमाशों ने किया हमला, दी जान मारने की धमकी

 जिले के चकाई प्रखंड के चकाई भाग एक के नवनिर्वाचित जिला पार्षद सलोमि मुर्मू के आवास पर अज्ञात लोगों द्वारा आकर गाली गलौज करने एवं जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर सालोमी मुर्मू ने चकाई पुलिस को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन में सलोनी मुर्मू ने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद से ही मुझे एव मेरे सहयोगी को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। आवेदन में कहा गया है कि मे सलोमी मुर्मू चकाई जिला परिषद सदस्य 18 / 1 भाग से जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई हूं। और जनता का अपार जनसमर्थन मिला है।नवनिर्वाचित जिला पार्षद ने कहा जनता के प्यार और सहयोग से 2909 वोट से जीत हासिल हुई है। जीतने के उपरांत मुझे एवं मेरे सहयोगी अनिल कुमार गौतम तथा मेरे कार्यकर्ता को विभिन्न स्रोतों से जान से मारने की धमकी, हिसाब चुकता करने की बात तथा घर से बाहर खींच कर मारने की धमकी दी जा रही है, जो असामाजिक तत्वों के द्वारा अन्याय पूर्ण रवैया है। देर रात मेरे आवास- गौतम विहार, मिशन रोड चकाई मे रात करीब दो बजे 10 से 12 की संख्या में असामाजिक तत्व अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से आकर बाहर दरवाजे को जोर जोर से पीटने लगा और खोलने की कोशिश करने लगा और गाली गलौज करने लगा। हम लोग बहुत भयभीत हो गए ।