एयरपोर्ट का एमओयू साइन, दरिया की सफाई शुरू, स्मार्ट होने लगे स्कूल

एयरपोर्ट का एमओयू साइन, दरिया की सफाई शुरू, स्मार्ट होने लगे स्कूल

लुधियाना में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। राज्य सरकार ने केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्रालय के साथ एमओयू साइन कर दिया। उम्मीद है कि जल्दी एयरपोर्ट का काम शुरू हो जाएगा। बुड्ढा दरिया की सफाई के लिए बनाई गई टास्क फोर्स ने सफाई का काम शुरू कर दिया। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। दरिया में केमिकल युक्त पानी न गिरे इसके लिए डाइंग उद्यमियों ने सीईटीपी बनाना शुरू कर दिया।

शहर के सरकारी स्कूल स्मार्ट होने लगे हैं। सरकार के साथ-साथ शिक्षकों ने अपने स्तर पर सीएसआर के जरिए स्कूलों को स्मार्ट बनाना शुरू कर दिया। सरकार ने ग्राउंड वाटर लेवल को बचाने के लिए नए घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग वेल बनाना जरूरी कर दिया। अब जरूरत है कि इन सभी प्रोजेक्टों को सही दिशा मिल सके। यह सभी मुद्दे 'माय सिटी माय प्राइड' के फोरम में उठाए गए थे। सोमवार को माय सिटी माय प्राइड की राउंड टेबल में शहर के 11 मुद्दों पर चर्चा की।