पटना के घरों में बिजली का काला मीटर देखकर इंजीनियर हैरान, तत्काल की जा रही कार्रवाई
बात लोगों के घर में अनिवार्य रूप चौथी जेनरेशन के प्रीपेड मीटर लगाने की चल रही है। इस बीच घरों में इलेक्ट्रोमेकेनिकल मीटर (काला मीटर) देखकर अभियंता हैरान हैं। इस तकनीक के मीटर काफी पहले हटाए जा चुके हैं। बिजली कंपनी के मिशन 45 दिन के दौरान परिसरों की जांच में पटना शहरी क्षेत्र में इलेक्ट्रोमेकेनिकल मीटर मिल रहे हैं। जहां भी ये सामने आ रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तत्काल बदलने का निर्देश दिया गया है।
परिसर की जांच के क्रम में कंकड़बाग आपूर्ति प्रमंडल टू के रामकृष्णा नगर के कई घरों में इलेक्ट्रोमेकेनिकल मीटर लगे मिले हैं। 2010 में ही काला मीटर मुक्त करो अभियान चला था। उस समय से अब तीन तरह के मीटर उपभोक्ताओं के आवासों पर लगाए जा चुके हैं। अब चौथे चरण में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग रहे हैं।
राजधानी में ही इलेक्ट्रोमेकेनिकल मीटर मिल रहे हैं
राज्य सरकार राज्यभर के सभी उपभोक्ताओं के यहां प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगा रही है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में ही इलेक्ट्रोमेकेनिकल मीटर मिल रहे हैं तो राज्य के अन्य हिस्सों में क्या हाल होगा। पेसू महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे मीटर की जानकारी मिलते ही इन्हें प्राथमिकता के आधार पर बदलने का निर्देश दिया गया है।