समस्तीपुर में एक बार फिर खाकी हुई शर्मसार ।
समस्तीपुर में लगातार अपराधिक वारदातों के मामले में सुर्खियों में रहने वाला पुलिस विभाग एक बार फिर घूसखोरी के कारण खाकी को शर्मसार कर दिया। मामला समस्तीपुर के रोसरा अनुमंडल अंतर्गत रोसरा थाने की है जहां खुद पुलिस अधीक्षक व नवजीत सिंह ढिल्लों ने कार्रवाई करते हुए थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर शिव नारायण सिंह को गिरफ़्तार कर थाना के हाजत में बंद करवाया। समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मंगलवार की देर संध्या 9:30 बजे थाना पर पहुंचे और बुधवार के पूर्वाहन लगभग 3:00 बजे तक थाना पर मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर शिवनारायण सिंह के द्वारा एक पकड़े गए बाइक को छोड़ने के लिए ₹25000 की डिमांड पार्टी से किया गया था जिसमें काफी मान मनोवल के बाद सौदा ₹10000 में तय हुआ। जिस शख्स एसआई सीबू नारायण सिंह ने सौदेबाजी की थी उसके द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र नारायण सिंह उर्फ चिंटू सिंह के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों को दिया गया। जिसके बाद गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर शिवनारायण सिंह को ₹9500 रिश्वत के तौर पर दिया गया इसके बाद बाइक को छोड़ा गया और इस पूरे घटनाक्रम को गुपचुप तरीके से मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया गया। समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक को इस घूसखोरी कांड का वीडियो मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद पूरे मामले की जांच का जिम्मा संभाला और रोसरा थाना पर पहुंचे गंभीरता से जांच की इस दौरान आरोपी सब इंस्पेक्टर के पास से रिश्वत के तौर पर लिए गए ₹9500 भी बरामद किए गए जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सब इंस्पेक्टर शिवनारायण सिंह को गिरफ्तार कर थाना के हाजत में बंद कर दिया गया। इस मामले में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर शिवनारायण सिंह को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। वही मामले को विजिलेंस के पास भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि रिश्वत के तौर पर लिए गए पैसे भी बरामद किए गए हैं। साथ ही कहा कि यही सिस्टम की खूबसूरती है कि इस तरह के शिकायत जब भी आएंगे तो उन पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानव सिंह ढिल्लों के द्वारा की गई इस कार्रवाई पर सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र नारायण सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने समस्तीपुर एसपी के द्वारा की गई इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि इससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा उन्होंने आशा व्यक्त की कि और भी जो पुलिस विभाग में भ्रष्ट पुलिसकर्मी है उनके खिलाफ एसपी के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।