अपने Aadhaar Card में लगी फोटो नहीं है पसंद, तो ऐसे बदलवाएं आसानी से नहीं आएगी कोई परेशानी

अपने Aadhaar Card में लगी फोटो नहीं है पसंद, तो ऐसे बदलवाएं आसानी से नहीं आएगी कोई परेशानी

Aadhaar Card सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से के है। बिना आधार के बैंक अकाउंट खुलवाना हो ITR भरना हो या कोई सरकारी काम कराना हो, कोई काम नहीं हो सकता। ऐसे में आधार कार्ड की जो चीज सबसे ज्यादा किसी को दुखी कर सकती है वह है आधार में लगी फोटो, लगभग आधे से ज्यादा आधार कार्ड होल्डर्स आधार में लगी फोटो से खुश नहीं हैं। तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनको आधार कार्ड पर लगी फोटो पसंद नहीं है तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से आधार कार्ड में लगी फोटो बदलवा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये तरीका: 

आधार में फोटो बदलवाने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) में Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार एनरॉलमेंट फॉर्म या करेक्शन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
 

>> इस फॉर्म को अच्छी तरह से भर लें और आधार परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर में बैठे एग्जिक्यूटिव को दे दें।

>> इसके बाद अब आपको एग्जिक्यूटिव को अपनी बायोमीट्रिक डीटेल्स देनी होगी। अगर आप फॉर्म को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो यह आपको सेंटर पर भी मिल जाएगा। 
 

>> इसके बाद, आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर मौजूद कर्मचारी आपकी लाइव पिक्चर क्लिक कर लेगा।