NMCH बना मौत का अस्पताल |
आंखों में जिंदगी और मौत का खौफ ••••••ये शख़्स अपने परिजन के जिन्दगी के लिये गुहार लगा रहा है , इसकी आवाज में अपनों को खौने का डर, साफ साफ झलक रहा है ।। इनके आखों में अपने परिवार की सलामती के लिए आसूँ की कीमत का अंदाजा लगाना आसान नही है । इनकी् हालात बयाँ कर रही है की ,सरकार लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयाँ कर रही है । ये मामला है nmch का। जहां करोना मरीज के परिजन ईलाज मे हो रही कोताही को लेकर परेशान हैं, किसी को बेड नही मिल पा रहा तो ,किसी को वार्ड बॉय के द्वारा पैसा वसूला जा रहा।उसके बाद भी जिन्दगी नही बच पा रही है।