इंटर पास छात्रों ने गैंगस्टर बनने का देखा सपना, मौज-मस्ती करने के लिए लूटे 3 लाख के जेवर
पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित महावीर ज्वेलर्स में पिस्टल के बल पर लूटपाट करनेवाले बदमाश इंटर पास व रईसजादों के बेटे निकले। लूटपाट करनेवाले तीन लुटेरों शुभम, करण और आदित्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथा बदमाश आशीष फरार है। पकड़े गए तीनों बदमाश कोचिंग कर इंजीनियरिंग व बी फार्मा की तैयारी कर रहे थे। इनके कब्जे से पुलिस ने ज्वेलरी दुकान से लूटे गए सोने-चांदी के जेवर, वारदात में इस्तेमाल दो बाइक, दो हैलमेट, पिस्टल, मैगजीन व 15 कारतूस भी बरामद किया है।एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि दो सितंबर की देर शाम महावीर ज्वेलर्स में पिस्टल के बल पर लूट की गई थी। चार अपराधी तीन लाख के जेवर व 28 हजार रुपये नकद लूट ले गए थे। जांच में पता चला कि अपराधी पुनाईचक के एक लॉज में छिपे हैं। इसके बाद उसी लॉज में एक कमरा किराए पर लेकर पुलिस छात्र बनकर करीब 72 घंटे तक ठहरी रही। सबूत पुख्ता मिलने पर पुलिस ने लॉज में छिपे शुभम, करण व आदित्य को गिरफ्तार कर लिया चौथा लुटेरा आशीष फरार मिला। शुभम, करण और आदित्य बोरिंग रोड के एक कोचिंग में पढ़ते थे। शुभम और करण पिछले 14 माह से लॉज में थे। आदित्य गर्दनीबाग के सुंदरी इंक्लेव अपाटमेंट के खुद के फ्लैट में रहता था।