DM ने लिया खुशरूपुर थाना की जर्जर स्थिति का जायजा, थाने को शिफ्ट करने अलग-अलग जगहों का निरीक्षण ।
निजी व्यक्ति के धर्मशाला में चल रहे खुशरूपुर थाना की जर्जर स्थिति हो जाने और दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश के कारण छत और दीवारों से मलवे गिरने की सूचना का जायजा लेने को लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह खुसरूपुर थाना पहुंचे, उनके साथ पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा भी मौजूद हुए और थाना का निरक्षण किये जहाँ थाना की भयावह स्थिति को देखते हुए तत्काल दूसरे जगह थाना शिफ्ट कराने के लिए राजकीयकृत महादेव उच्च विद्यालय समेत सरकारी तथा प्राइवेट पांच जगहों का स्थल निरक्षण किये , साथ ही अंचलाधिकारी को थाना का अपना भवन बनाने के लिए जमीन मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिए , उन्होंने बताया कि थाना की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है इस कारण थाना का भवन बदलने के लिए आज जगह का चयन कर रहे है अगर सरकारी भवन नही मिला तो किराए पर भवन लेकर है थाना का जगह बदला जाएगा उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर थाना स्थल बदल दिया जाएगा , बताया जाता है कि वर्तमान में चल रहा थाना का भवन 100 से ज्यादा पहले का बना हुआ है जो यात्रियों के धर्मशाला के लिए बनाया गया था विगत 25 साल पहले इस भवन को किराए पर लेकर थाना खोला गया था , रेलवे स्टेशन के किनारे होने के कारण भवन से आये दिन मलवे गिरते रहते है , कई बार पुलिस कर्मी घायल हुए थे , भवन मालिक ने दस साल पहले से कई बार भवन की जर्जर हालत का हवाला देते हुए थाना खाली करने आवेदन वरिय अधिकारी को दिया था लेकिन कोई सुनवाई नही , आज वरीय अधिकारियों की नींद खुली ।