ATM से रुपये निकालने से पहले हो जाएं सावधान, शातिरों की करतूत, एटीएम में ब्लेड लगा 3 माह में उड़ाए 35 लाख
राजधानी पटना के कंकड़बाग थाने की पुलिस ने एक ऐसे शातिर को पकड़ा है जो एटीएम में ब्लेड लगाकर ग्राहकों के पैसे उड़ा देता था। उसके द्वारा पिछले तीन माह में पटना, नवादा, वैशाली समेत कई अन्य जिलों में इस तरह की वारदात को अंजाम देकर 35 लाख से अधिक रुपये उड़ाए गए हैं। कंकड़बाग थाना प्रभारी रविशंकर सिंह के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित नवादा के हिसुआ का रहनेवाला अविनाश कुमार है। उसके कब्जे से एटीएम में लगाया जाने वाला ब्लेड, पेचकश तथा मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है। पूछताछ के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस उसके बैंक खातों की जांच करेगी। जांच में खाते में रकम मिलने पर पुलिस खाता फ्रीज भी कराएगी। कंकड़बाग थाना प्रभारी के मुताबिक शिवाजी पार्क के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम में शातिर शनिवार की देर रात घुसा था। पुलिस क्षेत्र में गश्ती कर रही थी। तभी पुलिस को देखकर शातिर हक्का-बक्का हो गया और भागने लगा। शक होने पर पीछा कर पुलिस ने उसे धर-दबोचा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पेचकश, ब्लेड व मोबाइल बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि बैंकों के एटीएम में ब्लेड लगाकर ग्राहकों का पैसा उड़ाता है। उसके द्वारा पटना, नवादा, वैशाली समेत कई जिलों में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।