CM नीतीश पीएम मटेरियल हैं कि नहीं? आरसीपी सिंह ने कह दी बड़ी बात
जनता दल यूनाइटेड में उथल-पुथल की खबरों के बीच जबसे आरसीपी सिंहकेंद्र में मंत्री बने हैं, तभी से ही JDU के अंदरखाने गुटबाजी की बातें छन कर समय-समय पर आती रही हैं. इस बीच आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री बनने के बाद जब बिहार आए हैं तो लगातार बिहार का दौरा कर JDU कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं. लेकिन, JDU सहित बिहार की तमाम सियासी पार्टियों की निगाहें आरसीपी सिंह पर इस बात को लेकर टिकी हुई थी कि JDU में गुटबाजी और सीएम नीतीश कुमार के PM मटेरियल वाले सवाल पर आरसीपी सिंह क्या बोलते हैं? आखिरकार न्यूज 18 से बातचीत करते हुए आरसीपी सिंह ने खुल कर तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी और जदयू में किसी भी गुटबाजी से सीधे-सीधे इनकार कर दिया.दरअसल आरसीपी सिंह अपनी यात्रा के दौरान पटना और जहानाबाद के दौरे पर निकले तो जगह-जगह उनके समर्थकों ने स्वागत किया. इसी दौरान न्यूज 18 से उन्होंने बातचीत की और सवालों के जवाब दिये. JDU में गुटबाज़ी की खबर पर आरसीपी सिंह ने कहा कि कहीं कोई गुटबाजी नहीं है. JDU में सिर्फ एक नेता हैं, नीतीश बाबू. ऐसे में गुटबाजी की बात कहां से आती है?