नीतीश सरकार अगले दो तीन महीनों में गिर जाएगी, कहा तेजस्वी यादव |
अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर गए तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया की नीतीश सरकार अगले दो तीन महीनों में गिर जाएगी. तेजस्वी के इस बयान को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने चुटकी लिया है. उन्होंने कहा की सरकार जनता बनाती है. वह जनता के वोट से बनती है. सरकार बनना और गिरना एक बार ही होता है चुनाव में. हमारे पास बहुमत है और पूरे पाँच साल हमारी सरकार चलेगी. आम का सीजन होता है. आप बिना सीजन आम गिरने का इंतज़ार कीजिएगा तो क्या होगा. यही सपना नेता प्रतिपक्ष देख रहे है |