कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट: जदयू के अमन भूषण हजारी को मिली बड़ी जीत

कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट: जदयू के अमन भूषण हजारी को मिली बड़ी जीत

कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से जनता दलय के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी राजद के गणेश भारती को मात दी है. इस सीट से तीसरे स्थान पर कांग्रेस के कैंडिडेट अतिरेक कुमार रहे हैं. बता दें कि यहां कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें उक्त तीनों के अतिरिक्त लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की अंजू देवी, जन अधिकार पार्टी के योगी चौपाल, समता पार्टी के सच्चिदा नंद पासवान और निर्दलीय  जीवछ कुमार हजारी  एवं राम बहादुर आजाद चुनाव मैदान में थे.जीतन राम मांझी ने जीत पर जदयू को बधाई देते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू की शानदार जीत सूबे के गरीबों की जीत है, विकास की जीत है,सुशासन की जीत है. लालू प्रसाद यादव जी सिर्फ मुसहर को टिकट देकर आप अब ना तो उन्हें ठग सकते हैं ना ही बरगला सकते हैं.अब तो आपलोगों के समझ आ गया होगा कि मुसहर किसके साथ है.विधान सभा उपाध्यक्ष महेश्वर हज़ारी ने कुशेश्वर स्थान में JDU की जीत को नीतीश कुमार के विकास की जीत बताया. महेश्वर हजारी ने कहा कि यह NDA की एकजुटता और नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जीत है. जनता ने जाति पाति को छोड़ विकास के नाम पर वोट दिया.मिली जानाकारी के अनुसार जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 मतों से जीते हैं. अमन भूषण हजारी को 59882 मत मिले जबकि राजद के गणेश भारती को 47184 वोट मिले.  वहीं अंजू देवी,  लोजपा ( रामविलास ) को 56232 मत प्राप्त हुए. जबकि, अतिरेक कुमार, कांग्रेस को 5602 वोट मिले. योगी चौपाल, जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) को 2211 वोट, सच्चिदानंद पासवान, समता पार्टी को 2596 मत,  जीवछ कुमार हजारी,  स्वतंत्र उम्मीदवार को 3200 मत. राम बहादुर आजाद,   स्वतंत्र उम्मीदवार को 1789 मत मिले. इसमें नोटा में 2899 वोट भी गिरे. बता दें कि इस सीट पर कुल मतदान 1 लाख 30 हजार 986 हुआ था. . बता दें कि इस सीट से कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे.