पटना के इन 20 इलाकों में डेंगू फैलाने वाले मच्छर, PMCH और NMCH में भी मिला लार्वा
पटना के इन 20 इलाकों में डेंगू फैलाने वाले मच्छर, PMCH और NMCH में भी मिला लार्वा
पटना शहर के 20 इलाकों में भारी मात्रा में डेंगू फैलाने वाले मच्छर मादा एडीज के लार्वा मिले हैं। सभी हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लार्वा पाए गए हैं। इनमें जलजमाव वाले स्थान रेलवे स्टेशन, स्कूल, अस्पताल, अपार्टमेंट, निर्माण वाले क्षेत्र शामिल हैं। दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बार्न डीजिज की टीम ने इतनी मात्रा में लार्वा देख चिंता जताई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि बीमारी पर नियंत्रण और लार्वा नष्ट करने के लिए ठोस उपाय करें, नहीं तो यह विकराल रूप धारण कर सकता है। चार दिनों तक शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा करने के बाद टीम शनिवार को दिल्ली लौट गई। जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. सुभाष प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय टीम ने नगर निगम के सभी अंचलों का निरीक्षण किया है। एक अंचल के औसतन तीन से चार अतिसंवेदनशील जगहों का निरीक्षण किया। शहर में जो इलाके डेंगू को लेकर हॉटस्पॉट घोषित हैं,
वहां मच्छरों के लार्वा अधिक पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम बीमारी पर नियंत्रण के लिए हरसंभव उपाय कर रहा है, लेकिन लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित हो रहा है। वही राजधानी के कंकड़बाग अंचल के महात्मा गांधीनगर, भूतनाथ रोड, भागवतनगर, रामकृष्णानगर, अजीमाबाद अंचल की विस्कोमान कॉलोनी, तुलसी मंडी, बड़ी पहाड़ी, आलमगंज, बांकीपुर अंचल के कस्तूरबानगर, केला मंडी, मुसल्लहपुर हाट, महेंद्रू, नूतन राजधानी अंचल के मीठापुर, जनता रोड, आयकर गोलंबर के आसपास के इलाके, पाटलिपुत्र अंचल के जगदेव पथ और आशियाना मोड़ तथा पटना सिटी अंचल की झुनझुनवाला लेन, बेगमपुर और झावगंज में काफी मात्रा में लार्वा मिले हैं। बाजार समिति में भी डेंगू के मच्छर होने की आशंका जताई गई है। गौरतलब हो कि नगर निगम ने एंटी लार्वा का छिड़काव करने के लिए 375 टीमें बनाई हैं। निगम के सभी 75 वार्ड में 52 टेंपो फॉगिंग मशीन से छिड़काव किया जा रहा है। हालांकि फॉगिंग अभियान में लगे अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक फॉगिंग गाड़ी की जरूरत है।