बिहार विधानसभा उपचुनाव परिणाम: कांग्रेस की बुरी गत, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से मांगा इस्तीफा

बिहार की सियासत से बड़ी खबर है. बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना के रुझान में कांग्रेस की बुरी स्थिति को देखकर पार्टी में असंतोष के स्वर फूटने लगे हैं. पार्टी के पूर्व विधायक और नेता ऋषि मिश्रा ने चुनाव परिणाम पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को आड़े हाथों लिया है. ऋषि मिश्रा ने कहा कि 30 सालों से मिथिलांचल में कांग्रेस की राजनीति करने वाले मदन मोहन झा पिछले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव चुनाव में पार्टी को अपेक्षित स्थान नहीं दिलवा सके.उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफे की भी मांग की है.बता दें कि बिहार में कांग्रेस ने उपचुनाव में स्वीकार कर ली है. बिहार पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को जनता का विश्वास जीतने के लिए शून्य से शुरुआत करनी होगी. हमने उम्मीदवार इसलिए उतारे कि हमारे पास चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प राजद ने चोड़ा ही नहीं था. राजद ने हमें धोखा दिया था.