लालू के लाल तेजप्रताप अब बांसुरी के जरिए करेंगे सियासत
आरजेडी के विधायक और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बटे तेजप्रताप यादव फिर से बैकफुट पर आ गए हैं। तेजप्रताप यादव ने अपने छात्र जनशक्ति परिषद का सिंबल बदल दिया है। 'हाथ में लालटेन' वाले सिंबल पर आपत्ति के बाद अब तेजप्रताप यादव ने बांसुरी को अपने छात्र विंग का सिंबल बना लिया है। आरजेडी विधायक बांसुरी के जरिए अपने छात्र जनशक्ति परिषद का विस्तार करेंगे। इसको लेकर वे लगातार मीटिंग भी कर रहे हैं। लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से राजद के विधायक तेजप्रताप यादव ने राजद और लालटेन का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद के उस सिंबल को बदल दिया है जिसमें 'हाथ में लालटेन' सिंबल का इस्तेमाल किया गया था। बताया जाता है कि इस सिंबल को लेकर पार्टी ने ऐतराज जताया था। जिसके बाद अब तेजप्रताप यादव ने छात्र जनशक्ति परिषद का नया सिंबल बांसुरी को चुना है। यही नहीं छात्र जनशक्ति परिषद के पैड पर राजद भी लिखा गया था, लेकिन नये पैड से राजद शब्द को भी हटा दिया गया है।पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में एक्टिव नहीं दिखने वाले तेजप्रताप यादव अब अपनी अलग राजनीति करना चाहते हैं। वे उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने बकायदा यूपी के राजद नेताओं के साथ मीटिंग भी की। बैठक की तस्वीर भी उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की। इससे पहले वे अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी मिले।