अपने विवादित बयान से पीछे हटने के मूड में नहीं मांझी, बोले- गुस्से का इजहार कहां किया
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) एक बार फिर से अपने बयानों की वजह से, बिहार की सियासत में सुर्खियों में हैं। मांझी प्रभु राम पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी ने निशाने पर भी हैं। बावजूद इसके पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। मांझी के विवादित बयान पर सियासत का दौर अभी पूरी तरह थमा भी नहीं था कि गुरुवार को हम (HAM) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने यह लिखा है कि गुस्से का अभी तक हमने इजहार कहां किया है।हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से कर्नाटक के कोप्पल की एक खबर को पोस्ट की। इस खबर के मुताबिक कोप्पल में एक अनुसूचित जाति के माता-पिता पर 23 हजार का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना लगाने की वजह यह बताई गई कि अनुसूचित जाति के माता- पिता का 2 साल के बच्चा मंदिर में आशीर्वाद लेने चला गया था। इस खबर को पोस्ट करने के साथ ही मांझी ने ट्वीट किया है कि गुस्से का अबतक हमने इजहार ही कब किया है। इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि धर्म के राजनीतिक ठेकेदार ऐसे मामलों पर चुप्पी साध लेते हैं। वे ऐसे मामलों पर कोई कुछ नहीं बोलेगे। मांझी ने आगे लिखा है धर्म के ठेकेदारों को ये सब पसंद नहीं।