करोना को लेकर पप्पू यादव ने सरकार पर आरोप लगाया।
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि रेमदिसिवर इंजेक्शन का अस्पतालों में बंदरबांट हो रहा है।अलग अलग आधार कार्ड पर रेमदिसिवर दिया जाता है।
जिस अस्पतालों को 150 मिलना चाहिए उन्हें 12 मिलते है और जिन्हें कम की जरूरत है उन्हें 200 तक मिल रहे है।रेमदिसिवर बॉटने वाले मजिस्ट्रेट की जांच होनी चाहिए।जो अस्पताल में भर्ती नही है उनके नाम पर भी इंजेक्शन लिया जाता है।
पूर्व सांसद ने रेमिडिसिवर की कालाबाजारी पर जमकर निशाना साधा
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने डॉक्टरों की तीन महीने की बहाली पर भी निशाना साधा कहा अभी परिस्थिति खराब है तो फिर तीन महीने की बहाली क्यों।पूर्व सांसद ने डॉक्टरों की नियमित बहाली की मांग की।
पूर्व सांसद ने कहा कि जब राजस्थान में दवाई घर घर तक पहुचा रही है तो बिहार सरकार क्यों नही कर सकती है।आंध्र प्रदेश में जब कोरोना का इलाज फ्री है तो फिर बिहार सरकार क्यों नही करती है। बिहार सरकार भी कोरोना का इलाज फ्री करे और दवाई घर तक पहुचाये।बिहार सरकार सभी का पांच लाख का बीमा कराए।
बिहार सरकार खुद कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुकी है।
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के घर में 100 एम्बुलेंस क्यों लगे है इसका जवाब दे।
केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने कोरोना काल मे कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन बैंक कर्मचारियों का ट्रांसफ़र क्यों किया जा रहा है सरकार जवाब दे।