फुलवारीशरीफ-जानीपुर सीमा पर दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने फ्लिपकार्ड के पिकअप सेंटर को निशाना बनाते हुये 15 लाख रूपये की लूट को अंजाम दिया हैं । पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं ।गुरुवार को नकाबपोश तीन अपराधी हथियारों के साथ फ्लिपकार्ड के पिकअप सेंटर में घुस गये और सभी कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया और धमकी दिया की कोई भी हल्ला किया तो गोली मार देंगे । हथियार देखते ही सभी कर्मी डर गये । इसके बाद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया । लूट की घटना की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी पेशेवर थे चुकी एक योजना के तहत नकाब लगाकर घटना को अंजाम दिया ताकि पहचान छिप जाएं ।पीडि़त कर्मियों की मानें तो सभी अपराधी के हाथ में छोटा हथियार था और बहुत तेजी में घटना को अंजाम दिया । घटना के बाद तीनों अपराधी तेज गति में भागे । नकाब रहने के कारण किसी को पहचान नहीं पाया । पुलिस को करीब 15 लाख की लूट की खबर जैसे ही मिली धक से लगी और पुरी लावलश्कर के साथ पहुंचे पुलिस बल छानबीन में जुट गयी हैं । घटना स्थल के मुख्य रास्ता और आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है और अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए रेड जारी हैं