स्ट्रेचर नहीं मिला तो घायल बहन को पीठ पर लेकर घूमता रहा भाई, स्वास्थ्यकर्मियों का नहीं पसीजा दिल
बिहार के सरकारी अस्पतालों की बदहाली और बदइंतजामी किसी से छिपी नहीं है. ताजा मामला रोहतास जिले के सासाराम सदर अस्पताल का है जहां स्ट्रेचर नहीं मिलने पर एक भाई अपनी घायल बहन को पीठ पर लादकर अस्पताल में घूमता रहा. मिली जानकारी के मुताबिक शिवसागर थाना क्षेत्र के तेलड़ा के रहने वाले सुनील कुमार रजक की बहन मोटरसाइकिल से चोट लग जाने के कारण घायल हो गई थी. बहन के इलाज के लिए वो उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचा था. लेकिन यहां मरीज को ले जाने के लिए उसे स्ट्रेचर नहीं उपलब्ध करवाया गया. मजबूरन एक भाई को अपनी लाचार बहन को पीठ पर लाद कर घूमना पड़ा. वो एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक, एक्स रे हाउस से लेकर रसीद काउंटर तक यूं ही जाता रहा.सुनील ने बताया कि इस दौरान अस्पताल के जिस भी स्वास्थ्यकर्मी ने उसे देखा, वो रूक कर उसकी मदद के लिए नहीं आया. उसने कहा कि यदि उसे स्ट्रेचर मिल जाता तो दर्द से कराह रही अपनी बहन को वार्ड से एक्स-रे तथा अन्य जगह ले जाकर इलाज करवाने में सुविधा होती. लेकिन जब कोई साधन नहीं मिला तो उसने अपनी बहन को पीठ पर लेकर इलाज करवाने का फैसला किया.