खगड़िया में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर का टायर फटने से दंपती की मौत
बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर का टायर फटने से पति और पत्नी की मौत हो गई। चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 के पटेल नगर की ये घटना है। मृतकों की पहचान पटेल नगर निवासी शंभू साह व उनकी पत्नी खुदा देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच 107 को जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराया और जाम को हटवाया।