अररिया में डकैतों का तांडव, घरवालों की पिटाई कर 10 लाख की संपत्ति लूटी

अररिया में डकैतों का तांडव, घरवालों की पिटाई कर 10 लाख की संपत्ति लूटी

बिहार के अररिया में वार्ड नंबर-3 में रविवार देर रात को अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. पुलिस की  सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने हथियार के बल पर किराना थोक व्यापारी के घर से 10 लाख रुपये संपत्ति की लूट ली. डकैती करने 15 बदमाश पहुंचे थे. अपराधियों ने पहले कुल्हाड़ी से मेन गेट को तोड़ा, फिर अंदर घुसकर गृहस्वामी के पुत्र विकास गुप्ता पर हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. अपराधियों से गृहस्वामी विजय गुप्ता को भी लाठी और डंडे से पिटाई की.गृहस्वामी विजय गुप्ता ने बताया कि अपराधियों ने लाखों के जेवरात समेत करीब 10 लाख रुपये संपत्ति की लूट कर फरार हो गये. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि 15 की संख्या में आए अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. घरवालों को पीटा भी गया. मामले की छानबीन चल रही है. डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया जा रहा है.