हमारे पूर्वजों ने इस्लाम धर्म कुबूल किया था : जमा खान
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने हाजीपुर के सदर अनुमंडल अंतर्गत अंजानपीर चौक पर एक बड़ा ब्यान दिया है।उन्होनें अपना ब्यान देते हुए कहा कि उनके पूर्वज राजपूत थे लेकिन बाद के दिनों में उनके पूर्वजों ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया था इसलिए वह मुस्लिम हो गए। उन्होंने दावा करते हुए यह भी कहा कि उनके पूर्वज राजपूत वंशज आज भी मौजूद है जिनसे उनका अभी भी पारिवारिक रिश्ता कायम है।
कल्याण मंत्री जमा खान ने यह बात तब कही जब उनसे धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज पहले राजपूत थे लेकिन बाद में उनके पूर्वजों ने अपनी स्वेच्छा से इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था, जिस वजह से उनका परिवार अब मुस्लिम धर्म को मानता है। जमा खान ने अपने हिंदू और राजपूत होने का प्रमाण देते हुए अपने पूर्वजों का नाम भी बताया।