साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 में बिहार को तीन पुरस्कार मिलें हैं |प्रदेश को हिंदी,मैथिलि और हिंदी में पुरस्कार मिला हैं | वहीँ बाल साहित्य पुरस्कार भी बिहार को मिला हैं |हिंदी में अनामिका,मैथिलि में कमलकांत और उर्दू में हुसैन-उल-हक़ को साहित्य जगत,सियाराम को बाल साहित्य पुरस्कार और उर्दू के सुप्रसिद्ध साहित्यकार को उनके उर्दू उपन्यास अमावास में ख़्वाब के लिए दिया गया हैं| वहीँ डॉ. कमलकांत झा को उनकी लघुकथा गाछरूसल अछि के लिए पुरस्कार दिया गया जिसमें उन्होंने पेड़-पौधों का महत्व बताया हैं | हिंदी कविता के स्त्री सवार अनामिका को उनकी चर्चित कविता संग्रह टोकरी में दिंगत-थेरी गाथा 2014 के लिए दिया गया हैं |