कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की दहशत, संकट में टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा, CSA ने स्थगित किए घरेलू मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज को लेकर संशय बना हुआ है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की वजह से साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने तमाम घरेलू टूर्नामेंट पर पाबंदी लगा दी है। इसको लेकर इस तरह से सख्त कदम को उठाए जाने के बाद अब भारतीय टीम के दौरे पर होने वाले मुकाबलों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बीसीसीआइ जल्द ही दौरे को लेकर फैसला करेगा, जो 17 दिसंबर को पहले टेस्ट के साथ शुरू होना है।दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर डर का मौहाल पैदा हो गया है। कोविड-19 के नए वैरिएंट Omicron ने अब तक कई लोगों की जान ली है और काफी लोग संक्रमित हुए हैं। इस वैरिएंट की वजह से भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर सस्पेंस बना हुआ है। भारतीय टीम के इसी महीने दौर पर जाना है जहां तीनों फार्मेट के मुकाबले खेल जाएंगे।