सब्जी मंडी को शिफ्ट कराने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव -रोहतास जिले
खबर रोहतास जिले के करगहर से जहां सब्जी कारोबारियों के द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि रोहतास जिले के करगहर में आज सुबह कुछ सब्जी कारोबारियों को सीमित जगह पर जाने के लिए प्रशासन ,,, जब कहने गई तो कुछ सब्जी कारोबारी उग्र हो गए और प्रशासन पर पथराव करना शुरू कर दिया है। जिसमें कई पुलिस कर्मियों को चोट आई है। जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस उग्र प्रदर्शनकारियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए खदेड़ दी है। इस दौरान पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग करने की भी सूचना प्राप्त हुई है। हालांकि इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने गोली चलने की बात से इंकार की है। फिलहाल मौके पर कई थानों की पुलिस गस्त कर रही है। फिलहाल प्रशासन के द्वारा हालात को नियंत्रण कर लिया गया है।इस दौरान पुलिस ने एक उपद्रवी को भी गिरफ्तार की है।