दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉम होम
दिल्ली में भीषण वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बड़ा फैसला किया है. केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों को 21 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. शिक्षा के ऑनलाइन मोड के जरिए ही फिलहाल पढ़ाई की इजाजत होगी. साथ ही दफ्तरों में भी 50 फीसदी के साथ कर्मचारियों काम करने के लिए कहा है. सरकार ने ये फैसला दिल्ली में खतरनाक स्तर तक बढ़ चुके प्रदूषण के कारण लिया है.गौरतलब है कि अपने आदेश से पहले आयोग ने दिल्ली एनसीआर में फैसे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, यूपी और राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को अगले आदेश बोद कर करने को कहा है.