युवती ने मंगल तालाब मे कुद कर आत्महत्या करने की कोशिश, लोगो ने बचाया ।
पटना सिटी के मंगल तालाब में आत्महत्या करने गईं युवती को स्थानीय लोगो ने बचाया डूबते और बचाते हुए का ये लाइव शॉट है,महिला ने बताया कि उसका पिता रिटायर इंस्पेक्टर है,पति से झगड़ा होने के कारण अपने पिता के घर मे रहती है ,भाई काफी गुस्से वाला है, वकील है, बात बात पर पड़तारित करता रहता है,तंग आकर आज आत्महत्या करने मंगल तालाब पहुची थी लेकिन लोगो ने उसे बचा लिया है वो पटना के कंकड़बाग के टीपीएस कॉलेज के पास अपने पिता के घर मे रहती है ।
अब सवाल उठता है की अगर महिलायें घर में प्रतारित हो रही हैं, तो इसका क्या किया जाये, गौर करने वाली बात है की ये युवती अपने ससुराल मे नही, मायके मे प्रतारित हो रही हैं, पिता सेवानिर्वित इंस्पेक्टर और भाई वकील, अगर इतने उच्च शिक्षित परिवार से ऐसी खबरें आये तो क्या कहा जायेगा। आखिर ये युवती जाये तो जाये कहा ,, इसलिए इस युवती ने खुदकशी को अपनाना ज्यादा उचित समझा, जो की कदापि उचित नहीं,, भला है उन लोगो का, जो नदी के किनारे मौजूद थे, अन्यथा इस युवती की मौत की ही खबर आती । ऐसे मामलों में पुलिस को इस युवती के परिवार के साथ consuling कराने की जरूरत है, ताकी भविष्य में ऐसी कदम इस युवती को उठाने की जरूरत ना परे । जो भाई खुद वकील है, उसे ये समझना होगा की पिता के घर पर जितना पुत्र का हक है, उतना पुत्री का भी हक है।