राष्‍ट्रपति पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में कल करेंगे पूजा-अर्चना, आमलोगों के प्रवेश पर रहेगी रोक

बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति कोविन्द 22 अक्टूबर को तख्त श्रीहरिमंदिर का दर्शन करने के बाद पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में आकर पूजा-अर्चना करेंगे। अयोध्या के पुजारी अवधेश दास एवं पूर्णिया के पुजारी ब्रह्मानंद दास के सानिध्य में राष्ट्रपति पूजा-अर्चना करेंगे। 22 को सुबह सात बजे से मंदिर का द्वार आम लोगों के लिए बंद हो जाएगा। मंदिर में राष्ट्रपति का आगमन सुबह नौ बजे होगा। वे मंदिर में 20 मिनट तक रहेंगे। राष्ट्रपति मंदिर के पूर्वी द्वार से प्रवेश करेंगे। इसके बाद वे गर्भगृह की परिक्रमा करेंगे। राष्ट्रपति का स्वागत आचार्य किशोर कुणाल करेंगे तो वहीं देश की पहली महिला का स्वागत पद्मश्री उपेंद्र महारथी की पुत्री महाश्वेता महारथी करेंगी। मंदिर की ओर से राष्ट्रपति को रामायण की प्रति, नैवेद्यम व शाल भेंट की जाएगी। मंदिर में 22 को मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों का प्रवेश वर्जित रखा गया है।महावीर मंदिर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन और महावीर मंदिर के आसपास होटलों की तलाशी ली। वहां ठहरने वाले सभी लोगों का सत्यापन किया गया। स्टेशन गेट और मंदिर के आसपास अवैध ढंग से खड़े आटो और बसों को हटाया गया। बेली रोड से महावीर मंदिर तक मुख्य सड़क से जुड़े संपर्क मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। वरीय पुलिस पदाधिकारी और कोतवाली इंस्पेक्टर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे। महावीर मंदिर और स्टेशन गेट के आसपास तीन सौ से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा 50 से अधिक ट्रैफिक जवानों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती होगी। देर शाम दो दर्जन से अधिक होटलों की पुलिस ने तलाशी ली। कई जगह श्वान दस्ता के साथ निरीक्षण किया गया। सादे लिबास में भी जवानों की तैनाती की जाएगी। बैरिकेडिंग के पास भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।